Friday, March 16, 2012

घर लेना होगा आसान.!

आम बजट २०१२-१३ पेश करते हुए वित्त मंत्री ने 10 लाख रुपये सालाना तक की आमदनी वाले लोगों के लिए  खुशखबरी दी. दस लाख सालाना तक की आमदनी वाले लोगों को राजीव गाधी इक्विटी योजना में निवेश करने पर कर में 50 फीसदी की छूट दिए जाने का फैसला किया गया है। आम बजट के मुताबिक 25 लाख रुपये तक के होमलोन पर ब्याज में 1 फीसदी की छूट मिलेगी।
सरकार ने 60 हजार करोड़ रुपये के इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड भी जारी करने का फैसला किया गया है। वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को देने के लिए नाबार्ड को सरकार 10 हजार करोड़ रुपये मुहैया कराएगी। 
सरकार ने 25 लाख रुपये तक के मकान की कीमत पर ब्याज रियायत को जारी रखा है। वहीं, बिल्डरों को सस्ते मकान बनाने के लिए विदेशी निवेश में भी छूट देने की इस बजट में घोषणा की गई है। 

No comments:

Post a Comment