Friday, March 16, 2012

बजट 2012-13 के अंतर्गत नई योजनाएं

बजट 2012-13 के अंतर्गत नई योजनाएं-
रक्षा क्षेत्र में-
- अगले पाच से 10 साल में रक्षा खरीद पर 100 अरब डालर खर्च करने की योजना
खाद्य व कृषि क्षेत्र में-
- राज्य सरकारों के साथ राष्ट्रीय खाद्य प्रसंस्करण विधेयक की योजना
-खाद्य सुरक्षा विधेयक लागू करने की योजना
-किसानों को सात प्रतिशत ब्याज पर रियायती फसली ऋण योजना जारी रखने की योजना
स्वास्थ्य क्षेत्र में-
- राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य योजना लागू होगा
तकनीकी क्षेत्र में
-पीडीएस नेटवर्क को कंप्यूटर से जोड़ने की योजना
- कंपनियों के लिए 10 करोड़ रुपये या इससे अधिक के आईपीओ इलेक्ट्रोनिक जरियों से लाने की योजना
इंफ्रास्ट्रक्चर-
- 60 हजार करोड़ के इंफ्रास्ट्रक्चर बांड जारी करने की योजना
-सस्ते मकान के बिल्डरों को विदेशी कर्ज की मंजूरी
टैक्स व लोन के क्षेत्र में
- अगस्त 2012 तक जीएसटी लागू करने की योजना
- प्रत्यक्ष कर संहिता [डीटीसी] विधेयक जल्द से जल्द लागू करने की योजना
- सर्विस टेक्स, एक्साइज ड्यूटी में में दो फीसदी की बढ़ोत्तरी होगी।

No comments:

Post a Comment